दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता सूरज पुत्र कन्हैयालाल निवासी करहना थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को आज दिनाँक 04.05.2025 को नरायनपुर बाजार के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 29.04.2025 को थाना मेंहदावल पर वादी की बहन के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 29.04.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां