महिला यात्री का खोया पर्स जीआरपी ने किया सुपुर्द
जनपद गाजियाबाद की महिला के पर्स में थे जेवरात व नगदी
बांदा। सफर के दौरान जनपद गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला का पर्स स्टेशन परिसर में ही गुम हो गया। उस पर्स में महिला के लगभग तीन लाख रूपये के जेवरात सहित बाईस सौ रूपये नगद व अन्य सामान था। जिसको जीआरपी बांदा की पुलिस ने बरामद कर सकुशल महिला को सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार थाना स्थानीय पर आवेदिका रजनी गुप्ता पुत्री रामदास निवासिनी न्यू पचवटी कालोनी थाना सिहानी गेट गजियाबाद जिला गाजियाबाद के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गयी जिसमें आवेदिका ने बताया कि एक छोटा लेडीज पर्स जिसमें 04 सोने के कंगन, एक जोडी कान के टप्स, 2200/- रूपये नगद एवं एक एटीएम कार्ड व आधार कार्ड रखा हुआ था।
प्लेटफार्म नं0-1 रेलवे स्टेशन बांदा में कही खो गया है, मैं बांदा से अतर्रा जाने के लिये प्लेटफार्म नं0-1 पर आयी हुई थी तथा पानी लेने गयी हुई थी वापस आने पर नही मिला लगता मै जगह भूल गयी हूं कि मैं कहां पर बैठी थी और कहां पर पर्स रखा हुआ था और तुरन्त थाने पर आकर सूचना दी जिस पर मुझ प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री द्वारा थाने पर मौजूद एवं प्लेटफार्म ड्यूटी में लगे हुये पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया और आवेदिका को साथ में लेकर लेडीज पर्स ढूंढा गया जिस पर कुछ ही देर बाद लेडीज पर्स मिल गया।
जिसमें 04 सोने के कंगन, एक जोडी कान के टप्स, 2200/- रूपये नगद एवं एक एटीएम कार्ड व आधार कार्ड (कुल सोने के जेवरात की कीमत 03 लाख रूपये) सुरक्षित रखे मिले है तथा आवेदिका को सोने के जेवरात सहित अन्य सामान सुरक्षित वापस किया गया है आवेदिका पूर्णतयः सन्तुष्ट है तथा जीआरपी बांदा के इस कार्य की उनके द्वारा मन से प्रशंसा की गयी है और वह आभारी भी है कि जीआरपी बांदा ने समय रहते हमारा लेडीज पर्स जेवरात सहित ढूंढ लिया है उसको सुरक्षित हमारे सुपुर्द किया गया है । आवेदिका द्वारा जीआरपी बांदा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है ।
टिप्पणियां