स्कूल गई बच्ची घर नहीं लौटी

रिक्शा चालक पिता ने थाने में की शिकायत

स्कूल गई बच्ची घर नहीं लौटी

लखनऊ। सरोजनी नगर इलाके से एक 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। मानसरोवर योजना में रहने वाली कक्षा 8 की छात्रा ज्योति देवी 3 मई को स्कूल गई थी। वह वास्तुम सिटी रेडियंट रोज पब्लिक स्कूल में पढ़ती है।

छात्रा के पिता राम नरेश ने सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं और पिछले 4 साल से मानसरोवर योजना सेक्टर के मकान में किराए पर रह रहे हैं। राम नरेश ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का पता लगा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां