स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने की मंत्री से मुलाकात

सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की

स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने की मंत्री से मुलाकात

लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय, मण्डल संयोजक बिंदुमती, मण्डल अध्यक्ष डॉ. दीप्ति अग्रवाल, जिला अध्यक्ष डॉ. अभयानंद तथा जिला महामंत्री संजय वर्मा शामिल रहे। 

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की सेवा शर्तों,कार्य परिस्थितियों तथा उनके सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए।

मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गम्भीरता से सुना और संबंधित विषयों पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए संगठन को सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां