जीएसटी अफसर पर दहेज में एक करोड़ मांगने का आरोप!

लखनऊ पुलिस कमिश्नर की फटकार के बाद खाकी टीम हरकत में आई

जीएसटी अफसर पर दहेज में एक करोड़ मांगने का आरोप!

  • चिनहट थाने में दहेज प्रथा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

लखनऊ। जीएसटी अधिकारी के खिलाफ एक करोड़ रुपए दहेज मांगने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी अभी गाजियाबाद में तैनात है। युवती के पिता का आरोप है कि 51 लाख रुपए और क्रेटा कार दहेज में देने की बात तय हुई थी। दूल्हे और उसके परिवार ने एक करोड़ रुपए की मांग की। इसके बाद रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर लगाने के बाद लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 

कोर्ट की फटकार के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 2 मई को चिनहट थाना पुलिस ने जीएसटी अधिकारी सचिन सिंह, उनके पिता विनोद सिंह और भाई विनीत सिंह समेत पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पीड़ित ने पुलिस से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है। वहीं सचिन सिंह के भाई और एडीएम गोरखपुर विनीत सिंह का कहना है कि मामला पूरी तरह से फर्जी है। 6 महीने पहले शादी टूट गई थी। पैसे मांगने का आरोप गलत है। लड़की वालों के व्यवहार के चलते शादी टूटी थी। मेरे भतीजे की 8 मई को लखनऊ में ही शादी होनी है। आजमगढ़ के तरवा भिलिहिली निवासी संजय सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से 20 अप्रैल को शिकायत की। 

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में सचिन के भाई विनीत सिंह के घर पर सचिन, उसके पिता विनोद सिंह और विनीत सिंह के सामने 30 लाख रुपए नगद दिए थे। इसके बाद 20 अप्रैल 2024 को आजमगढ़ के एक होटल में तिलक और गोदभराई का कार्यक्रम हुआ। शादी की तारीख 23 नवंबर 2024 तय की गई थी और इसके लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में 2.52 लाख रुपए देकर बुकिंग भी की गई। लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की। उन लोगों ने कहा कि एक अन्य रिश्ते में 1 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। 

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सचिन के घर वालों ने कहा- जब तक पूरा दहेज नहीं दोगे तब तक शादी नहीं करेंगे। इसी बीच सचिन और उनके पिता ने दूसरी जगह शादी तय कर ली। इसकी जानकारी हुई तो हमने इसका विरोध किया। इसके बाद भी नहीं माने, तब मुकदमा दर्ज कराया गया। सचिन की शादी 8 मई को लखनऊ में अपर जिला जज विजयकृष्ण सिंह की बेटी से होने जा रही है। इससे मेरी बेटी मानसिक रूप से आहत है, परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।

जीएसटी अधिकारी सचिन सिंह के भाई एडीएम गोरखपुर विनीत सिंह ने बताया कि नवंबर 2024 में मेरे छोटे भाई की शादी संजय सिंह के लड़की से होनी थी। लड़की वालों के गलत व्यवहार की वजह से शादी टूट गई। पैसे मांगने का आरोप गलत है। मेरे परिवार ने एक पैसे नहीं मांगे थे। अब दूसरी जगह 8 मई को तय हुई है। 6 महीने बाद संजय सिंह ने शादी में व्यवधान पैदा करने के लिए फर्जी मामला दर्ज करवाया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां