फांसी पर लटके मिले युवक-युवती के शव की हुई शिनाख्त

फांसी पर लटके मिले युवक-युवती के शव की हुई शिनाख्त

धमतरी। पिछले दिनों जंगल में एक ही पेड़ पर फांसी में लटके मिले युवक-युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टयां आत्महत्या है। दोनों ने फांसी क्यों लगाई है, पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मई को ग्राम टांगापानी सरपंच यशवंत मंडावी व कोटवार सदाराम थाना पहुंचकर जानकारी दी थी कि ग्राम टांगापानी के जंगल में एक पेड के डंगाल में युवक-युवती का शव लटक रहा है। शव से बदबू आ रहा था। पुलिस के अनुसार चार से पांच दिन पुराना था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव पेड़ से नीचे उतार कर शव को रखा था। इसके बाद दोनों शव के शिनाख्ती में पुलिस जुट गई थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शव की शिनाख्ती कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृत युवक का पहचान परमेश्वर नेताम 29 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संतोष नेताम ग्राम रावण सेमरा, थाना सिहावा तथा मृतिका की पहचान राजेश्वरी ओटी 22 वर्ष पुत्री स्वर्गीय खेलन ओटी निवासी लिलांज थाना मेचका जिला धमतरी के रूप में की है। दोनों मृतकों के स्वजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी देकर बुलाया। स्वजनों की उपस्थिति में दोनों शवों का सिविल अस्पताल नगरी में पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम करने वाले डाक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला फांसी लगाकर आत्महत्या प्रतीत होता है। पीएम पश्चात शवों को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां