शी जिनपिंग माॅस्को में विजय दिवस समारोह में लेंगे भाग
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग माॅस्को में विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सात से 10 मई तक रूस की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि चीनी राष्ट्रपति की यात्रा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर हो रही है। प्रवक्ता ने कहा कि श्री जिनपिंग और श्री पुतिन ने नए युग में चीन-रूस संबंधों को जटिल बाहरी वातावरण के बावजूद हमेशा आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया है और संबंधों की चिरस्थायी अच्छे-पड़ोसी और मित्रता, व्यापक रणनीतिक समन्वय और पारस्परिक लाभ, सहयोग और जीत-जीत की परिभाषित विशेषताओं का प्रदर्शन किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री शी आगामी राजकीय यात्रा के दौरान चीन-रूस संबंधों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों की एक श्रृंखला पर राष्ट्रपति पुतिन के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे।प्रवक्ता ने कहा, "हमारा मानना है कि दोनों राष्ट्रपतियों के बीच आपसी समझ दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास को और गहरा करेगी, रणनीतिक समन्वय में नया तत्व जोड़ेगी, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देगी, दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाएगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अधिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का योगदान देगी।"प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ भी है।
संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में चीन और रूस संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की सुरक्षा करने में विशेष और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। प्रवक्ता ने कहा, "दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, शंघाई सहयोग संगठन, ब्रिक्स और अन्य बहुपक्षीय मंचों में अपने घनिष्ठ समन्वय को और मजबूत करेंगे। वैश्विक दक्षिण को एकजुट करेंगे।
वैश्विक शासन को सही दिशा में आकार देंगे। एकतरफावाद और धौंस-धमकी के कृत्यों का स्पष्ट रूप से विरोध करेंगे तथा एक समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीय दुनिया और सार्वभौमिक रूप से लाभकारी और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को संयुक्त रूप से बढ़ावा देंगे।"
टिप्पणियां