पुराना पंचायत भवन में लगी भीषण आग
100 कुंतल भूसा जलकर राख
बड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
जसपुरा/बांदा। थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमराः बीती रात अमारा गांव के पुराने ग्राम पंचायत भवन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह भवन प्रयोग में नहीं था और वहां केवल गौशाला का करीब 100 कुंतल भूसा भरा हुआ था। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
गांव के प्रधान अशोक कुमार विश्वकर्मा ने जब भवन से धुआं उठते देखा तो तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया और थाना जसपुरा को भी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड बाँदा को खबर दी। बाँदा से फायर ब्रिगेड को अमारा गांव पहुंचने में करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा, लेकिन तब तक सारा भूसा जलकर राख हो चुका था। थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और गांव प्रधान के साथ ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गईं।
एक निजी समर सिविल की मदद से और फायर ब्रिगेड की सहायता से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन भूसे के नुकसान से पशुपालकों को भारी क्षति हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
टिप्पणियां