नाथनगर सी एच सी की बदहाल स्थिति पर विधायक ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

नाथनगर सी एच सी की बदहाल स्थिति पर विधायक ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

संत कबीर नगर ,04 मई 25 । उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील की क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नाथनगर/मलौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नाथनगर, मलौली से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया।

     विधायक  चौहान ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नाथनगर CHC में डॉक्टरों की भारी कमी है, आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता नहीं है, और भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन हालातों के कारण आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
    उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश देने का आश्वासन दिया।
   विधायक का यह प्रयास क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम माना जा रहा है। क्षेत्रीय जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए शीघ्र समाधान की आशा जताई है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां