डिप्लोमा फार्मासिस्ट अधिकारी एसोसिएशन की हुई बैठक

पदों के सृजन एवं पदनाम परिवर्तन तथा वेतन की विसंगति समस्याओं पर हुई चर्चा

डिप्लोमा फार्मासिस्ट अधिकारी एसोसिएशन की हुई बैठक

लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक की गई। रविवार को एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जेके सचान एवं महामंत्री प्रद्युम्न सिंह की अध्यक्षता में गंज स्थित होटल में सम्पन्न हुई। जिसमें कैडर रिव्यू, एनएचएम में फार्मेसिस्टों की नियुक्ति, आउटसोर्सिंग के माध्यम से फार्मेसिस्टों की नियुक्ति, पदों के सृजन एवं पदनाम परिवर्तन तथा वेतन की विसंगति दूर करने आदि के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।

साथ ही एसोसिएशन द्वारा फार्मासिस्टों की समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य से मिलकर शीघ्र निस्तारण करने के लिये मांग करेगा। वहीं बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री प्रद्युम्न सिंह के द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश वर्मा-उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री-राजकुमार राय, संयुक्त मंत्री अवधेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष-शिवजी कुशवाहा एवं आडिटर सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव तथा पूरे प्रदेश के मण्डलीय अध्यक्ष , मंत्री एवं जनपदों के अध्यक्ष,मंत्री उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री प्रद्युम्न सिंह के द्वारा किया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां