700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान शहीद

सैनिकों की शहादत पर खरगे-राहुल ने जताया शोक

700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान शहीद

रामबन/जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में भारतीय सेना के तीन जवानों शहीद हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। सेना और प्रशासन दोनों ने जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ। अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन सैनिकों की शहादत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के रामबाण में वाहन दुर्घटना में सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

खरगे ने कहा, "जम्मू- कश्मीर के रामबन में हुई भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जहाँ एक वाहन दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। हम राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ। यह देखते हुए कि इस वर्ष मार्च में इसी घाटी में नागरिकों से जुड़ी एक ऐसी ही घातक घटना हुई थी, हम अधिकारियों से भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत उचित और पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने का आग्रह करते हैं।"

राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू- कश्मीर के रामबन में सेना की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार बेहद दुखद है।शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।"

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां