बाउंड्रीवाल तोड़ने के मामले में ब्लेसिंग मिशन स्कूल के संचालक पर केस दर्ज

बाउंड्रीवाल तोड़ने के मामले में ब्लेसिंग मिशन स्कूल के संचालक पर केस दर्ज

बलरामपुर। अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया ने आज रविवार को बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कृष्णनगर तहसील शंकरगढ़ के बाउंड्रीवॉल को अनाधिकृत तरीके से तोड़ने पर ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम मिशन स्कूल के संचालक पीटर क्लावेर लकड़ा के विरुद्ध थाना कुसमी में बीएनएस व लोक संपत्ति के नुकसानी का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही स्कूल की मान्यता निरस्त करने पृथक से कार्रवाई की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी डहरिया ने बताया कि, इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की पुष्टि होती है तो नियमानुसार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में शा. माध्यमिक शाला कृष्णनगर के प्रधान पाठक ने आज रविवार को बताया कि, तीन मई को पीटर क्लावेर लकड़ा के द्वारा शा. माध्यमिक शाला कृष्णनगर के अहाता (चहारदीवारी) को तोड़ कर गिराने पर मना करने पर अभद्र शब्दों का उपयोग तथा सूचना दिये बगैर लगभग बीस फीट शासकीय स्कूल का अहाता (बाउन्ड्रीवाल) को तोड़ कर नया रास्ता बनाने का प्रयास किया गया।
 बताया कि शासकीय मा.शा. कृष्णनगर के कैंपस के अन्दर पीटर क्लावेर लकड़ा के द्वारा शासकीय भूमि का अतिक्रमण कर भवन बनाकर ब्लेसिंग मिशन स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) का संचालन भी किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां