हे ईश्वर ऐसा किसी परिवार के साथ न हो, पढ़ने की उम्र थी बेचारो की

हे ईश्वर ऐसा किसी परिवार के साथ न हो, पढ़ने की उम्र थी बेचारो की

बरेली। बरेली जनपद के शाही थाना क्षेत्र के बकैनियां वीरपुर के रहने वाले बैंड मलिक हरिओम वर्मा का शिवा बैंड नाम से धनेटा शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर गांव के बस अड्डे पर दुकान है। शनिवार की रात फिदाईपुर गांव से बरात चढ़ाकर बैंड की ठेली और जनरेटर को वापस आनंदपुर में दुकान पर करीब आठ-दस किशोर अन्य लोगों के साथ ले जा रहे थे। 
 
कार ने मारी थी जोरदार टक्कर
रात्रि करीब डेढ़ बजे धनेटा शीशगढ़ रोड पर आनंदपुर गांव के नजदीक ही पीछे से मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से बैंड की ठेली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ठेली व जनरेटर को ले जा रहे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बकैनिया वीरपुर के रहने वाले बैंड मलिक हरिओम वर्मा के भतीजे 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल सचिन, मोहित, संजीव और दशरथ को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। 
 
एक ने रास्ते तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
अस्पताल ले जाते समय घायल गांव के ही 10 वर्षीय मोहित पुत्र कल्याण की भी मौत हो गई वह कक्षा चार का छात्र था। वहीं बारह वर्षीय सचिन पुत्र गंगाराम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दो गंभीर लोगों का इलाज चल रहा है। 
 
रोहित था कक्षा सात का छात्र
रोहित अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह कक्षा सात का छात्र था। शनिवार को स्कूल से आने के बाद शाम को वह अपने ताऊ बैंड मालिक हरिओम वर्मा के साथ बरात में चला गया। सचिन दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। मोहित दो भाई वह एक बहन में दूसरे नंबर का था।
 
पूरे में गांव में खामोशी
एक ही गांव में तीन किशोरों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध रह गया। पूरे गांव में रविवार को खामोशी छाई रही। लोग बच्चों की पुरानी यादें करके उनके परिजनों को ढांढ़स दे रहे थे। रविवार शाम को तीनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। 
 
गाड़ी पकड़ी पर ड्राइवर भाग निकला
उधर, बैंड की ठेली में टक्कर मारकर भाग रहे इको कार को पुलिस ने घेराबंदी करके दुनका में बिहारीपुर मोड पर पकड़ लिया। लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया गाड़ी शीशगढ़ थाना क्षेत्र की है। जल्दी ही ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया मृतक के पिता महेंद्र पाल के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन हन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति