रक्षामंत्री ने विस्थापितों को सौंपी आवास की चाभी

रक्षा भूमि पर 70 वर्षों से अनाधिकृत रूप से रह रहे थे

रक्षामंत्री ने विस्थापितों को सौंपी आवास की चाभी

  • छावनी परिषद ने एलडीए व डीएम से शुरू किया पत्राचार

लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री व सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने रविवार को छावनी परिषद के 17 विस्थापित परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत एलडीए द्वारा आवंटित फ्लैट्स की चाभी प्रदान की। रक्षा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विगत 70 वर्षों से रह रहे इन परिवारों को मकान खाली करने का आदेश दिया गया था, जिसकी वजह से परिवारों पर आवास विहीन होने का खतरा मंडरा रहा था। 

प्रकरण संज्ञान में आते ही रक्षामंत्री ने तत्काल रूप से आदेश दिया कि उनके पुनर्वास की दिशा में कार्य किया जाए। इसके बाद छावनी परिषद ने इस विषय पर आधिकारिक रूप से लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी से पत्राचार किया और इस प्रस्ताव को पारित किया और सभी 17 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित कर दिया। 

इस निर्णय से सभी 17 परिवार जो कि अनधिकृत मकान में रह रहे थे, वह आधिकारिक रूप से अपने-अपने मकान के मालिक बन गए हैं। इस निर्णय से छावनी परिषद लखनऊ की अतिक्रमण भूमि मुक्त हो जाएगी जिसको छावनी परिषद विभिन्न जनहित के परियोजनाओं के लिए उपयोग कर सकेगा।

 इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री निजी सचिव अमित किशोर, ओएसडी केपी सिंह, पीआरओ राघवेंद्र शुक्ला, कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अभिषेक राठौर, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, नामित सदस्य प्रमोद शर्मा और सदस्य पुष्कर शुक्ला सहित अन्य नागरिकजन उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां