ई-रिक्शा: आरटीओ प्रवर्तन ने फील्ड पर की जमीनी पड़ताल
गाजियाबाद संभाग में 1484 वाहनों का चालान, 634 किये गये निरूद्ध
By Harshit
On
- संभाग में आते हैं चार जिले गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ व बुलंदशहर
लखन्ऊ। अवैध और अपंजीकृत ई रिक्शा के विरुद्ध चल रहे प्रदेश व्यापी प्रवर्तन अभियान के 19वें दिन यानी शनिवार को आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद केडी सिंह ने जनपद नोएडा में प्रवर्तन कार्रवाई की जमीनी पड़ताल की।
आरटीओ प्रवर्तन ने नोएडा की प्रवर्तन टीमों का नेतृत्व करते हुए अभियान को अधिक प्रभावी बनाने और ई रिक्शा के साथ-साथ अन्य अनधिकृत वाहनों के विरुद्ध भी कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए।
आगे उन्होंने बताया कि संभाग गाजियाबाद में इस प्रवर्तन अभियान में अब तक कुल 1484 वाहनों का चालान किया जा चुका है और 634 वाहन विभिन्न अभियोगों में निरुद्ध किए जा चुके हैं। यह अभियान युद्ध स्तर पर 30 अप्रैल तक अनवरत चलेगा। बता दें कि गाजियाबाद प्रवर्तन संभाग में गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ व बुलंदशहर सहित चार जनपद शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 18:14:32
नैनीताल। शुक्रवार को नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर शांत रहा। बाजार, स्कूल-कॉलेज व कार्यालय खुले और...
टिप्पणियां