पलामू में तैनात एसआई नौकरी से बर्खास्त

पलामू में तैनात एसआई नौकरी से बर्खास्त

पलामू। पलामू में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को विभागीय कार्रवाई के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। जांच में दारोगा पर घूस लेने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद घूसखोर दारोगा को नौकरी से हटाने का आदेश बोकारो रेंज के डीआईजी ने जारी किया है। बर्खास्त सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह की पोस्टिंग वर्ष 2022 में धनबाद के लोयाबाद थाना में थी। एक केस डायरी मैनेज करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह ने की थी। 2018 बैच के दारोगा निलेश कुमार सिंह को धनबाद एसीबी की टीम ने छह जून 2022 को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। शिकायतकर्ता ने एसीबी में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजा गया और निलंबित कर दिया गया। निलंबन से बहाल होने के बाद उनका तबादला पलामू के पांडू थाने में किया गया। वर्तमान में वह यहीं तैनात थे। पलामू पुलिस को बर्खास्तगी के आदेश से संबंधित कागजात शुक्रवार को उपलब्ध हुए हैं। पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर को बर्खास्तगी के आदेश से अवगत करा दिया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां