सीएम ग्रिड योजना के निर्माण कार्यों का मेयर ने किया निरीक्षण
अधिकारीयों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए
लखनऊ। सीएम ग्रिड योजना फेज वन को लेकर चल रहे विकास कार्यों का मेयर ने गुरूवार को निरीक्षण किया। मेयर ने सात प्रमुख स्थानों का दौरा कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उनके साथ चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर आरआर मनोज प्रताप तथा जोन-4 के एक्सईएन अतुल मिश्रा भी मौजूद थे।
सीएम ग्रिड योजना में शहर की सड़कों को विकसित करने, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सौंदर्यीकरण करने जैसे काम किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मेयर ने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता में और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मेयर ने गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा मंदिर मार्ग तक चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
यह मार्ग व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसकी सुंदरीकरण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं कालिदास चौराहा से सिविल अस्पताल होते हुए अटल चौक तक के मार्ग का निरीक्षण भी किया। यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धाम वाया आर.बी.एल. रोड चौराहा तक के मार्ग में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
मेयर ने पुरनिया अलीगंज रोड से सावित्री अपार्टमेंट होते हुए गोयल मामा रोड तक चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इग्नू मोड़ से एलेन हाउस स्कूल तक की सड़क,रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा रायबरेली मुख्य मार्ग तक सड़क सुधार कार्य का भी निरीक्षण किया।
टिप्पणियां