पैसा लेकर कराते थे 'शादी' का खेल, गैंग लीडर समेत 20-20 हजार के दो इनामी धराए

पैसा लेकर कराते थे 'शादी' का खेल, गैंग लीडर समेत 20-20 हजार के दो इनामी धराए

मीरजापुर। "शादी का झांसा, पैसा वसूली का धंधा"—इस फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी हकीकत का पर्दाफाश मड़िहान पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुआ है। सिरसी मोड़ पर घेराबंदी कर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो अजनबियों को पैसे लेकर विवाह के नाम पर जोड़ता था। इस रैकेट के मास्टरमाइंड और 20-20 हजार के इनामी गैंग लीडर शहजाद अली उर्फ दिलीप और उसकी पत्नी सीमा को दबोचा गया। थाना राजगढ़ में दर्ज मुकदमा के तहत लम्बे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपितों की तलाश पुलिस को थी। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर सिरसी मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपित जनपद सोनभद्र के सतौहा गांव (थाना घोरावल) के रहने वाले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गिरोह प्रेम-विवाह, घरेलू कलह और अकेलेपन की आड़ में लोगों को जोड़ने का दावा करता था। लेकिन असल में यह ‘शादी कराने’ की आड़ में ठगी और ब्लैकमेलिंग का जाल बिछाता था। कई मामलों में युवक या युवतियों को झांसे में लेकर मोटी रकम ऐंठी जाती थी और फिर उन्हें छोड़ दिया जाता था। उप-निरीक्षक थाना मड़िहान भारत सुमन ने बताया कि शहजाद अली उर्फ दिलीप एक शातिर अपराधी है, जो खुद को कभी ‘शादी सलाहकार’ तो कभी ‘पारिवारिक सुलहकर्ता’ बताकर भोले-भाले लोगों को ठगता था। उसकी पत्नी सीमा भी इस पूरे गिरोह की सक्रिय सदस्य थी। दोनों के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। वहीं, पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज का औचक निरीक्षण किया गया, डीएम के अचानक निरीक्षण से...
नवादा में किसान पर टूटा बज्रपात का कहर
भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का किया गया उद्घाटन
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर  स्थितियां सामान्य