विवाहिता की आत्महत्या का मामला, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा....
हत्या काे बनाया था आत्महत्या का मामला
जींद। जुलाना क्षेत्र के गढ़वाली खेड़ा गांव में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया था। जिस पर महिला के चाचा ने आरोप लगाया था कि दहेज प्रताडऩा से तंग आकर उसकी भतीजी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के पति विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में विकास ने उसकी पत्नी की हत्या की वारदात कबूल कर ली है। विकास ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उसने ही महिला का गला दबा कर हत्या की थी। मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की पायल की शादी लगभग एक साल पहले गढ़वाली गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकास पायल के साथ दहेज के लिए मारपीट हुआ तंग करता था। जिसकी सूचना काजल द्वारा मायका पक्ष को दी गई थी। दहेज की प्रताडऩा से तंग आकर पायल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर पति विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गुरूवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की गढ़वाली गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मौजूद मृतक के चाचा बंटी ने बताया कि उसकी भतीजी पायल की शादी लगभग एक साल पहले गढ़वाली निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद विकास उसकी भतीजी को दहेज के लिए बार-बार तंग कर रहा था और उसके साथ मारपीट भी विकास द्वारा की गई। जिससे तंग आकर पायल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया था। पुलिस पुछताछ में महिला के पति विकास ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है।\
टिप्पणियां