आकाशीय बिजली की चपेट में आने से  यूपी में 4 की मृत्यु

खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों और जनहानि का 24 घंटे में दिया जाए मुआवजा: सीएम योगी

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से  यूपी में 4 की मृत्यु

1 मई सुबह करीब 8 बजे अचानक पूर्वांचल के कई जिलों का खराब हुआ मौसम

आंधी, तूफान, आकाशीय बिजली के साथ हुई तेज बारिश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे कर 24 घंटे में मुआवजा देने के भी निर्देश दिये हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली। इससे गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहानि का सर्वे करने के निर्देश दिये। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि 1 मई को सुबह 8 बजे अचानक पूर्वाचल के जिलों में मौसम ने करवट ली। इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी। इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसमें गोरखपुर के सौरभ (13) और सुशील देवी (52) शामिल हैं। इसी तरह बस्ती में राम चरण(60) और चंद्रावती (55) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वाराणसी में पहलगाम हमले के विरोध में मौन आक्रोश रैली वाराणसी में पहलगाम हमले के विरोध में मौन आक्रोश रैली
वाराणसी । पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को वाराणसी शाखा,भारतीय मानवाधिकार परिवार, भारत विकास परिषद (महामना) के संयुक्त...
जालौन में DM के औचक निरीक्षण में 48 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
7 मसाला चक्कियों पर लगा ताला भारी शोर गुल की थी शिकायत
सुक्खू सरकार ने शिरगुल महाराज के दर्शन पर लगाया टैक्स, भड़की भाजपा
भारत विकास परिषद की नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के दो साल हुए पूरे
बेटी के विवाह में एफआरसीटी ने बढ़ाया हाथ, टीम ने किया भौतिक सत्यापन
बरेली की बेटियों और गोपाल ने बनाई पानी से चलने वाली ट्रेन,हुआ सफल परीक्षण