एसएमएस हॉस्पिटल में छत का हिस्सा गिरने से दो मरीज घायल

एसएमएस हॉस्पिटल में छत का हिस्सा गिरने से दो मरीज घायल

जयपुर। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में गुरुवार को छत का एक हिस्सा गिरने से दो मरीज घायल हो गए। मरीज के होट- सिर और आंख के पास चोट आई है। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ के सदस्यों में हड़कंप मच गया। घटना सर्जिकल वार्ड में गुरुवार सुबह 10.30 बजे हुई थी। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि इस घटना में दो मरीजों के चोट आई है। दोनों मरीजों को चोट लगने के बाद ट्रीटमेंट दे दिया है। उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इस घटना से चोटिल हुए एक मरीज के चेहरे पर गहरे जख्म हो गए। उसके होट, सिर और आंख के पास कट लग गया। इससे काफी खून बहा। घटना सर्जिकल यूनिट-3 के एच वार्ड की है।

सर्जरी डिपार्टमेंट एचओडी डॉ. ओम प्रभा ने बताया कि घायल हुए दोनों मरीजों को घटना के बाद हाथों-हाथ ओटी में लेकर गए और दोनों के घावों का उपचार करके उनके टांके लगाए गए हैं। दोनों मरीज अब ठीक है। जो हिस्सा गिरा वह देखने में बिल्कुल ठीक लग रहा था। वहां न कोई लीकेज था, न ही कोई सीलन जैसी स्थिति। सुबह अचानक डक्टिंग के पास एक बड़ा हिस्सा अचानक सीधे मरीज पर गिरा। इस कारण दो पलंग भी टूट गए। इसके अलावा टेबल भी टूट गई। हादसे पर निजी अस्पताल संगठन के प्रेसिडेंट डॉ. विजय कपूर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो इसमें जिम्मेदार है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर यह हादसा किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में होता तो सरकार उस अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करती है। अगर कोई मरीज अस्पताल में अपना इलाज करने के लिए आता है तो उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होती है। ऐसे में सवाई मानसिंह अस्पताल में आज की घटना पर प्रशासन को जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य रूप से करनी चाहिए।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ब्लॉक स्तर पर गठित होगी माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई-संजय द्विवेदी ब्लॉक स्तर पर गठित होगी माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई-संजय द्विवेदी
संत  कबीर नगर ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में संपन्न हुई। बैठक की...
नगर निगम ने संजय कॉम्प्लेक्स के नाले और नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया
डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा का पानी रोकना असंवैधानिक व अमानवीयः हुड्डा
बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दिए गए निर्देश
वाराणसी में पहलगाम हमले के विरोध में मौन आक्रोश रैली
जालौन में DM के औचक निरीक्षण में 48 कर्मचारी मिले अनुपस्थित