अवैध गंगोत्री सिटी समेत तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

गोसाईंगंज में गरजा एलडीए का बुलडोजर

अवैध गंगोत्री सिटी समेत तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

लखनऊ। गुरुवार गोसाईंगंज क्षेत्र में एलडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से विकसित की जा रही गंगोत्री सिटी समेत तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को प्रवर्तन जोन दो की टीम ने गंगोत्री सिटी पर कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि आशीष श्रीवास्तव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में जेल रोड स्थित ग्राम-मोहारी कला में लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए गंगोत्री सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। 

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी। 

इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, इंट्री गेट, साइट ऑफिस, बुकिंग ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि राजेश यादव व अन्य ने गोसाईंगंज के बक्कास गांव में लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल मेें अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह सूबेदार सिंह व अन्य द्वारा बक्कास गांव में लगभग सात बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
रेवाड़ी में पुलिस पर हमले का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण
नवादा में किसान पर टूटा बज्रपात का कहर
भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे