धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट

धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के बाद अब मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने से रहात की उम्मीद बनी है। शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है।
 
वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, राजस्थान, बिहार समेत कुछ अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताई  है।  विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि कई इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान और कई क्षेत्रों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है।
 
विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि मानसून पूर्व गतिविधियों के चलते कई राज्यों में तापमान में गिरावट और गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है। लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार पांच मई तक उत्तराखंड में मौसम के बदले रहने से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। दून समेत पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि प्रदेश भर में बिजली चमकने के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
जोधपुर । केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री गजेन्द्र सिंह...
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का किया गया उद्घाटन
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर  स्थितियां सामान्य 
जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री
यमुनानगर को मिलकर बनाना होगा विकसित जिला: नवीन जिंदल
जाति जनगणना जननायक राहुल गांधी के संघर्षो की जीत- प्रवीण चन्द्र
पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वालों को मिले कठोर सजा : अभिषेक