झुलसे घायलों की मदद के लिए विधायक मोना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के भंवरी सराय गांव में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना में प्रभावित परिवारो को शासन से सहायता के लिए गुरूवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र मंे आग्रह किया है कि मृतक अशोक तथा विजय को जीविकोपार्जन के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अधिकाधिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रिसाव के चलते झुलसे मासूमो सहित सभी घायलों को बेहतर से बेहतर पूर्णरूप से निशुल्क सरकारी चिकित्सा के भी प्रबन्ध सुनिश्चित कराए जाने का भी पत्र में अनुरोध किया है। वही उन्होनें दोनों घरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में इन्हें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये जाने का भी अनुरोध किया है। विधायक मोना ने मृतक अशोक के निराश्रित परिजनों को शासकीय मानक के अनुरूप चार लाख की अहेतुक सहायता तत्काल प्रदान किये जाने का भी अनुरोध किया है। इधर विधायक मोना के द्वारा लखनऊ मंे भर्ती सभी घायलों के चिकित्सीय प्रबन्ध की भी स्वयं देखरेख किये जाने की जानकारी भी यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।
टिप्पणियां