राम मंदिर के प्रथम तल पर लग रहे सोने के दरवाजे
By Tarunmitra
On
अयोध्या : राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमा को स्थापित करने का मुहूर्त तय कर लिया गया है. मई के अंतिम सप्ताह में जयपुर से मूर्तियों को अयोध्या लाया जाएगा. इसके बाद जून में प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
प्रथम तल पर लगेंगे 14 दरवाजे
वहीं प्रथम तल पर स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम शुरू हो गया है. प्रथम तल पर कुल 14 दरवाजे लगाए जाएंगे. जिसमें 6 दरवाजों को स्वर्ण जड़ित किया गया है. इसमें लगभग 18 किलो सोने का प्रयोग किया गया है. हर दरवाजों में 3 किलो सोना लग रहा है.
इस दरवाजे पर पहले तामपत्र लगाया गया है, उसके बाद सोने का लेप चढ़ाया गया है. यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. तीन मंजिल के राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे. इनमें से 42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी.
दरवाजों की आयु 1000 साल
महाराष्ट्र से आई सागवान की लकड़ी से बने दरवाजों की आयु 1000 साल बताई जा रही है. इस दरवाजे को स्वरूप देने के लिए हैदराबाद के कारीगरों को अयोध्या लगाया गया है.
राम मंदिर में प्रथम तल पर दरवाजा लगने के बाद, यहां राम दरबार की स्थापना की जाएगी. जून के महीने से राम भक्त रामलला के दर्शन के साथ-साथ राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर को नगर शैली पर बनाया गया है. मंदिर के सभी स्तंभ और दीवारों पर देवी देवताओं की प्रतिमा को उकेरा गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक, जैसे-जैसे मंदिर में फिनिशिंग होती जा रही है, वैसे-वैसे दरवाजों की फिटिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.
Tags: Ram mandir
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 18:37:01
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
टिप्पणियां