लोकोपायलट को कैंटीन इंचार्ज ने जड़ा थप्पड़,जमकर नारेबाजी

चारबाग स्टेशन पर खाने के लिए चलीं लाठियां

लोकोपायलट को कैंटीन इंचार्ज ने जड़ा थप्पड़,जमकर नारेबाजी

  • ट्रेन ड्राइवर को कैंटीन वाले ने जड़ा थप्पड़

लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट और कैंटीन ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक लोको पायलट ने कैंटीन इंचार्ज को राशन देकर खाना बनाने को कहा वहीं कैंटीन इंचार्ज खाना बनाने से इंकार कर दिया,इस पर लोको पायलट ने विरोध किया तो इंचार्ज ने थप्पड़ जड़ दिया।इसके बाद कैंटीन परिसर में मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर कुछ और लोको पायलट वहां पहुंच गए। कुछ ही देर में लाठी, वाइपर से लोको पायलट को पीटा गया। मामले में कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। उसके बाद लोको पायलट वहीं बैठकर रेल और लखनऊ प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे।

लोको पायलट का आरोप है कि 14 घंटे ड्यूटी करने के बाद जब कैंटीन में खाना लेने आए, तो ठेकेदार ने मना किया। कारण पूछने पर नोकझोंक शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर थप्पड़ मार दिया। कुछ लोग लाठियां लेकर आ गए। कैंटीन ठेकेदार ने अपने लोगों से उन्हें पिटवाया है। मारपीट के बाद कई लोको पायलट धरने पर बैठ गए। सभी रेल प्रशासन और लखनऊ प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। इन लोगों ने रेल प्रशासन हाय-हाय, लखनऊ प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। 

बताया गया कि मारपीट मुरादाबाद मंडल के लोको पायलट से की गई। धरने पर बैठे लोको पायलट बोले- तीन-चार लोको पायलट सुबह करीब 10:30 बजे खाना खाने के लिए लोको रनिंग रूम के कैंटीन में पहुंचे थे। यहां अपना राशन देकर खाना बनाने को कहा। इस पर कैंटीन के संचालक ने कहा- यह अभी नहीं बनेगा, जो है उसे खाओ। इसके बाद बहस होने लगी। रनिंग रूम के इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे। आरोप है, उन्होंने एक लोको पायलट को थप्पड़ जड़ दिया। इससे विवाद होने लगा। 

हालांकि, रनिंग रूम के इंचार्ज ने कहा कि - हमने कोई हाथ नहीं छोड़ा था। वहां केवल बीच-बचाव कर रहा था। इस बीच कैंटीन के करीब 20 लोगों ने 3-4 लोको पायलट को वाइपर, डंडे सहित अन्य चीजों से पीट दिया। इसकी जानकारी होते ही लोको पायलट सहित रेलवे कर्मचारी संगठन के नेता भी पहुंच गए। इस बवाल के बाद एडीआरएम, एनआरएमयू के मंडल मंत्री राकेश पांडेय सहित अन्य अधिकारियों के बीच में बैठक हुई। 

कर्मचारियों ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। रनिंग रूम के इंचार्ज को तत्काल हटाने की मांग की है। मारपीट के बाद पांच घंटे तक रनिंग रूम में आपाधापी की स्थिति बनी रही। बैठक के बाद एनआरएमयू के मंडल मंत्री राकेश पांडेय ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने मारपीट की है, उन्हें हटाया जाएगा। ठेकादार से बातचीत हुई है। ठेकेदार का नंबर हर जगह दर्शाया जाएगा। RPF की सुरक्षा लोको पायलट को दी जाएगी। उनके आने-जाने के लिए गाड़ियां दी जाएंगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
कटिहार । भारत सरकार के एग्रीस्टैक परियोजना अन्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।...
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का किया गया उद्घाटन
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर  स्थितियां सामान्य 
जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री
यमुनानगर को मिलकर बनाना होगा विकसित जिला: नवीन जिंदल