21 को विधान भवन घेरेगा माध्यमिक शिक्षक संघ

21 को विधान भवन घेरेगा माध्यमिक शिक्षक संघ

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ अैर सचिव माध्यमिक शिक्षा के मध्य वार्ता विफल होने के बाद 21 अप्रैल को विधान भवन घेरने की घोषणा की गई। माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 21 अप्रैल 2025 को ईको गार्डेन में धरना एवं विधान सभा कूच के मद्देनजर सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा वार्ता के लिए संघ के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था । सचिव भवन के कक्ष संख्या 19 में सचिव माध्यमिक शिक्षा चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता एवं शिक्षा निदेशक माध्यमिक की उपस्थिति में वार्ता हुई । 

प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने बताया कि वार्ता में सेवा सुरक्षा के मुद्दे रखे गए संगठन के पक्ष से सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं उपस्थित सभी अधिकारियों ने सहमति जतायी एवं शासन स्तर पर प्रक्रिया गतिमान होने की जानकारी दी गई साथ ही मौखिक आश्वासन दिया गया कि दो माह में सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति की समस्या हल कर दी जाएगी, संगठन दो माह के लिए आंदोलन स्थगित करे । 

संगठन की तरफ से उपरोक्त वार्ता एवं आश्वासन का कार्यवृत लिखित जारी करने का अनुरोध किया गया, जिसपर सचिव ने असमर्थता जतायी । संघ ने एतराज किया एवं आरोप लगाया कि शासन सेवा सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर नहीं विभाग के अधिकारी टालमटोल करना चाहते हैं।

इसके बाद संगठन की राज्य परिषद की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि लिखित आश्वासन के अभाव में संघ द्वारा निर्धारित 21 अप्रैल का कार्यक्रम यथावत रहेगा । वार्ता में संगठन की तरफ से से प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
कटिहार । भारत सरकार के एग्रीस्टैक परियोजना अन्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।...
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का किया गया उद्घाटन
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर  स्थितियां सामान्य 
जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री
यमुनानगर को मिलकर बनाना होगा विकसित जिला: नवीन जिंदल