राज्यसभा नेता विपक्ष ने जाति जनगणना को बताया बड़ी जीत
लखनऊ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार के देर आये फैसले को जनता के लम्बे संघर्ष की जीत करार दिया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन ने काफी समय से लगातार सामाजिक संरचना की मजबूती के लिए जातिवार जनगणना के मुददे को हर फोरम पर मजबूती से उठाया। उन्होनें कहा कि लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति जनगणना को लेकर आवाज राष्ट्रीय मुददा बन गयी।
उन्होंने कहा कि चैतरफा घिरी मोदी सरकार अपनी नीति और नियत में खोट को दुरूस्त कर इसे सिर्फ घोषणा तक सीमित न रखें। सरकार बताये कि वह जल्द से जल्द कब तक जाति जनगणना की शुरूआत करते हुए इसे कानूनी मान्यता प्रदान करेगी। उन्होनें कहा कि संसद में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर जातिगत जनगणना को लेकर जबाबदेही की लगातार घेराबंदी कर रखी थी, ऐसे मे बकौल राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व पहलगाम में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुददे पर घिरी मोदी सरकार का जाति गणना को लेकर जन आंदोलन के सामने मजबूरी में उठाया कदम है।
उन्होनें कटाक्ष किया कि संसद में कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन जब भी वंचितों और पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए इस राष्ट्रीय मुददे पर सरकार से जबाबदेही की मांग किया करते रहे भाजपा और उसके मंत्री सामाजिक न्याय के मुददे पर असंवेदनशीलता भरे बयान देते आये हैं।
टिप्पणियां