उन्नाव के नेहरूबाग कार गोदाम में लगी भीषण आग, कई नई गाड़ियाँ जली
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई, 71 गाड़ियां जली
उन्नाव। उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहरूबाग में बुधवार को एक कार गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह गोदाम नई कारों के स्टॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें कई गाड़ियों के जलने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग तुरंत हरकत में आ गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ रवाना की गईं। फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) शिवराम यादव के नेतृत्व में दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। गोदाम के आसपास की बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई है, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक गोदाम के अंदर से धुआँ उठता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊँची-ऊँची लपटें उठने लगीं। गोदाम में रखी पेट्रोल-डीजल से भरी नई कारों के कारण आग ने तेजी से फैलाव लिया, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
गोदाम का स्थान शहर के औद्योगिक क्षेत्र मगरवारा के नेहरूबाग इलाके में है, जहाँ कई अन्य फैक्ट्रियाँ और वर्कशॉप्स भी मौजूद हैं। आग की भयावहता को देखते हुए आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग को चारों तरफ से घेर लिया है ताकि यह अन्य इमारतों तक न फैल सके। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और भारी भीड़ लग गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एफएसओ शिवराम यादव ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और आग को फैलने से रोकना है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे गोदामों में पर्याप्त अग्निशमन उपकरण होने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके।
बॉक्स
क्या बोले अग्निशमन एफएसओ
एफएसओ अग्निशमन शिव राम यादव ने बताया
कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है 71 गाड़ियां जली है 09 गाड़ियां बचायी गयी। 3 घण्टे में आग पर काबू पाया गया है।
टिप्पणियां