हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी

हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी

आईपीएल: हैदराबाद को आईपीएल के एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की हार का सिलसिला टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच इस हार के बाद अब टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना भी करीब करीब टूट गया है। अब उसे कोई चमत्कार ही टॉप 4 का टिकट दिला सकता है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन अगर कोई खिलाड़ी है तो वे ईशान किशन ही हो सकते हैं। वे लगातार फ्लॉप खेल दिखा रहे हैं, इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। ईशान​ किशन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जो कुछ भी किया, उससे तरह तरह के सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। 


पहले ही मैच में सेंचुरी जड़कर छा गए थे ईशान किशन
ईशान किशन ने इस साल के आईपीएल में जबरदस्त शुरुआत की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार सेंचुरी ठोकी थी। उन्होंने केवल 47 बॉल पर शतक जड़ दिया था। इसके बाद लगा कि इस साल ईशान जरूर कुछ नया करने जा रहे हैं। पहले ही मुकाबले में इसकी झलक दिख गई है, लेकिन उसके बाद उनके फ्लॉप होने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तो उन्होंने शर्मनाक काम कर दिया। वे आउट नहीं थे, इसके बाद भी इससे पहले कि अंपायर का फैसला आए, ईशान खुद ही पवेलियन की ओर रुख कर गए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। पहले मैच में सेंचुरी लगाने के बाद ईशान किशन बाकी 7 पारियों में केवल 32 रन ही बना सके हैं। मुंबई के खिलाफ भी वे अपना खाता नहीं खोल पाए। 

आउट नहीं थे, फिर भी कैसे पवेलियन की चले गए ईशान
दरअसल सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं, क्योंकि ईशान किशन आउट ही नहीं थे। गेंदबाज और कीपर ने अपील भी नहीं की थी, इस​से पहले ही ईशान ने पवेलियन की ओर रुख कर लिया। जब अंपायर ने देखा कि ईशान खुद ही पवेलियन जा रहे हैं तो उन्होंने भी आउट का इशारा कर दिया। इसके बाद भी अगर ईशान चाहते तो डीआरएस ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा भी नहीं किया। ईशान किशन को कैसे पता नहीं चला कि उनका बैट बॉल से नहीं लगा है। वे खुद क्यों पवेलियन की ओर रुख कर सकते हैं। इस सवाल का जवाब शायद वे ही देंगे। लेकिन इतना जरूर है कि उन्होंने सनराइसर्ज हैदराबाद का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में ईशान को खरीदा है
ईशान किशन इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए ही आईपीएल खेला करते थे। इसी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री पाई थी। पिछले साल तक ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की ओर से 15.25 करोड़ रुपये मिल रहे थे। इस बार के आईपीएल से पहले जब उन्हें रिलीज किया गया तो सवाल यही था कि अब ईशान किस टीम में जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था, लेकिन पहले मैच में शतक लगाकर ईशान पूरी तरह से ठंडे पड़ गए हैं। किसी बल्लेबाज से रन ना बनना अलग बात है, लेकिन आउट हुए बिना ही लापरवाहीपूर्ण तरीके से इस तरह खुद ही चले जाना बताता है कि ईशान किशन रन बनाना ही नहीं चाहते। वे सनराइजर्स हैदराबाद की हार के सबसे बड़े गुनहगार हैं।

 

 

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बरहमपुर में पूर्व युवा तृणमूल अध्यक्ष की पिटाई के बाद हवाई फायरिंग, इलाके में तनाव बरहमपुर में पूर्व युवा तृणमूल अध्यक्ष की पिटाई के बाद हवाई फायरिंग, इलाके में तनाव
कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। आरोप है कि पूर्व युवा तृणमूल...
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी
मुख्यमंत्री साय खाट पर बैठकर ग्रामीणाें से की बातचीत
दाे ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग..
नेशनल हाइवे 30 पर यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत , आठ घायल
 लावा जलाशय सिंचाई परियोजना का क्षेत्रीय विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने किया भूमि पूजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से प्रदेश के आकस्मिक दौरे पर