नेशनल हाइवे 30 पर यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत , आठ घायल

 नेशनल हाइवे 30 पर यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत , आठ घायल

बालोद/रायपुर। बालोद जिले में सोमवार सुबह रूर थाना क्षेत्र के आरा पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाइवे 30 पर जगदलपुर से रायपुर आ रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस एक खड़े ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महेंद्रा ट्रेवल्स की बस (सीजी 04 पी डब्ल्यू 5480) यात्रियों को जगदलपुर से लेकर रायपुर की ओर आ रही थी। सुबह लगभग 4 बजे बस अनियंत्रित सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।इस वक्त सभी यात्री हल्की नींद में थे।मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गई। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति महिंद्रा बस का कंडक्टर बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रामप्रसाद मरकाम (23 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे में घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह-सुबह लगभग तीन से चार बजे की बीच की है। जहां दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली। जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घायलों को आपातकालीन वहां के माध्यम से समीप के ही धमतरी जिला अस्पताल में ले जाया गया और पुलिस द्वारा आगे मामले में जांच की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां