मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से प्रदेश के आकस्मिक दौरे पर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से प्रदेश के आकस्मिक दौरे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में “सुशासन तिहार” का तीसरा चरण आज से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस दौरान प्रदेश का दौरा कर गांव-गांव तक सुशासन का संदेश पहुंचाएंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर किसी भी जिले में अचानक उतर सकता है। मुख्यमंत्री आमजनों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। वे ग्रामीणों से मिलकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लेंगे। यह दौरा “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री 31 मई तक विभिन्न जिलों में आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में मध्य समाधान शिविर लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण का शुभारंभ 08 अप्रैल को हुआ था। इसके तहत 11 अप्रैल तक प्रदेश की जनता से ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डाें में शिविर लगाकर समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन लिए गए। आम जनता अपने आवेदनों को सहजता से शासन-प्रशासन तक पहुंचा सके, इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक प्रमुख स्थानों पर समाधान पेटियां रखी गई, जिसमें लोग अपने आवेदन डाल सके। ऑनलाईन आवेदन लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौतीः उपराष्ट्रपति जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौतीः उपराष्ट्रपति
सिरसी | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जलवायु परिवर्तन को वैश्विक संकट करार देते हुए कहा कि स्वस्थ वन स्वस्थ जीवन...
डीएवी चाईबासा की धमाकेदार जीत
भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगे पुतिन
अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वीर हिरवानी का हुआ सम्मान
टप्पेबाजी/झपटमारी के मामले में  03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*।
निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व बैरक का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा मांग पत्र