ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने हैंडवाश डे पर किया बच्चों को जागरूक
गंदे हाथ, संक्रमण को दावत, खुद करिये अपना बंचाव
बस्ती - स्वास्थ्य जागरूकता व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से कटरा पानी की टंकी के निकट स्थित परिषदीय विद्यालय में ‘‘हैंडवाश डे’’ का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय में पहुंचकर पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं को हाथ धुलने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अशोक श्रीवास्तव ने कहा हाथ हमारे शरीर का अति महत्वपूर्ण अंग हैं। हर प्रकार की गंदगी इन्ही हाथों से साफ की जाती है। यदि हमारे हाथ ठीक ढंग से साफ न हों तो हर प्रकार की गंदगी भोजन करते, आखों को स्पर्श करते समय हमारे शरीर के अंदर चली जाती है और हमे बीमार करती है। ऐसे में हम अपना हाथ ठीक ढंग से साफ करना सीख जायें और इसे दिनचर्या में शामिल कर लें तो बहुत सारी बीमारियों से अपना बंचाव कर सकते हैं। फाउण्डेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा हमे खाना खाने से पहले और शौच क्रिया के बाद नियमित रूप से हाथ साफ करना चाहिये।
संगठन मंत्री डा. वाहिद अली सिद्धीकी ने बच्चों से कहा कि हाथ धुलते समय ध्यान रखें हाथों में साबुन या हैंडवाश लगाने के उपरान्त कम से कम 20 सेकण्ड रगड़ें। इसके बाद धुलाई करें और साफ तौलिये से हाथ सुखा लें। कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों को बिस्कुट बांटा गया। इस अवसर पर डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, रत्नेन्द्र पाण्डेय, सुचित्रा पाठक, सरोजनी श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, निकिता प्रजापति, प्रदीप तथा बच्चों में इकरा, लक्ष्मी, फरान, श्रानू, चांदनी, अंश, खुशी, रेयान, लालमन तथा मानव आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां