दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज। जिले के कॉलेज रोड स्थित चाणक्या होटल के सामने रविवार की रात दो बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी। इससे दुकानदार संजीव कुमार साह की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना के समय दुकानदार अपने मकान के नीचे स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में बैठे थे। कुछ देर पहले ही वह अपनी बेटी के लिए पास के मेडिकल से दवा लेकर लौटे थे घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दुकानदार अपने काउंटर में बैठकर ग्राहक को सामान दिखा रहे थे। इसी बीच दो नकाबपोश बाइक सवार वहां पहुंचे। एक बदमाश ने काले गमछे से चेहरा ढंक रखा था। दुकान में घुसते ही उसने दुकानदार को गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दुकानदार को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में दोनों बदमाशों के आने, गोली मारने और फरार होने की तस्वीरें कैद हुई हैं। दोनों ने चेहरा ढंक रखा था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।


 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां