मृदा नमूनों का संकलन कर किया जागरूकता कार्यक्रम का संचालन
बस्ती - वृहद मृदा नमूना संकलन अभियान के अंतर्गत आज कृषि विज्ञान केंद्र, बंजरिया बस्ती के वैज्ञानिकों की टीम ने कृषि विभाग के बस्ती के सहयोग से ग्राम कटया में मृदा नमूनों का संकलन कर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया। यह अभियान किसानों को उनकी खेत की मिट्टी की गुणवत्ता के प्रति सजग करने तथा वैज्ञानिक पद्धतियों पर आधारित खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। गांव के प्रगतिशील किसान राजेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, मोहन, बहाउ एवं गोपाल ने सक्रिय रूप से सहयोग करते हुए मृदा नमूना संकलन प्रक्रिया में भाग लिया। वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि मृदा परीक्षण क्यों आवश्यक है – इससे यह ज्ञात होता है कि खेत की मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व कम हैं, कौन-से संतुलित हैं, तथा किस प्रकार की खादों व उर्वरकों का प्रयोग उपयुक्त होगा। वैज्ञानिकों ने यह भी स्पष्ट किया कि मृदा परीक्षण के बिना उर्वरकों का अंधाधुंध उपयोग न केवल किसानों की लागत बढ़ाता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी दीर्घकाल में नुकसान पहुंचा सकता है। मिट्टी का संतुलन बिगड़ने से फसल उत्पादन में गिरावट आती है और पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस संदर्भ में मृदा परीक्षण एक अत्यंत आवश्यक एवं प्राथमिक प्रक्रिया है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, बंजरिया बस्ती के वैज्ञानिक डॉ. वी.बी. सिंह, डॉ. प्रेम शंकर, हरिओम मिश्र, आर.वी. सिंह एवं ए.टी.म. असगर अली ने किसानों को मृदा नमूना लेने की सही विधि, आवश्यक सावधानियां, और नमूनों के विश्लेषण के बाद की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष रूप से यह भी बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से प्रत्येक किसान को उसकी भूमि के पोषण संबंधी विवरण प्राप्त होते हैं, जिससे वह फसलों की योजना वैज्ञानिक ढंग से बना सकता है। इससे न केवल उत्पादन बढ़ता है बल्कि खेती की लागत भी घटती है, जिससे किसान की आमदनी में वृद्धि होती है जो कि सरकार के ‘दोगुनी आय’ के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार का अभियान किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा सतत कृषि प्रणाली की स्थापना में अत्यंत सहायक है। ग्राम कटया के किसानों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।
About The Author

टिप्पणियां