डीएवी चाईबासा की धमाकेदार जीत
पश्चिम सिंहभूम । पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला में 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा ने अपनी जीत को बरकरार रखते हुए आइडियल इंग्लिश स्कूल, जगन्नाथपुर को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस लगातार दूसरी जीत के साथ डीएवी चाईबासा ने ग्रुप-सी की अंक तालिका में आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आइडियल इंग्लिश स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 12.3 ओवर में मात्र 56 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से केवल विकेटकीपर जुनू पुरती ही 10 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा छू सके। डीएवी के कप्तान हितेश वैद्य ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि दिव्यांश यादव को तीन और प्रिंस कुमार यादव को दाे सफलताएं मिलीं।
जवाब में डीएवी की टीम ने 5.4 ओवर में दाे विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हितेश वैद्य ने नाबाद 40 रन की तेज पारी खेली। उन्हें लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले उन्होंने संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय के खिलाफ भी यह सम्मान हासिल किया था।
टिप्पणियां