मेहनत और लगन के दम पर छात्राओं ने फहराया परचम
बस्ती - श्रीमती शांति सिंह इण्टर कालेज महरीपुर में हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा में अच्छा अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को कालेज प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। डायरेक्टर रामप्रकाश सिंह ने कहा छात्र छात्राओं की मेहनत, लगन और अध्यापकों की निष्ठा का नतीजा है कि कालेज के छात्र छात्राओं ने जनपद में अपनी सफलता का परचम फहराया। आगे आने वाले दिनो में कालेज के बच्चे सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ेंगे।
बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से 12 वीं में रियाशंी चौधरी को 89 प्रतिशत, खुशबू को 88 प्रतिशत, अर्चना को 86 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में जया गुप्ता को 90 प्रतिशत, शुम्बुल को 88 प्रतिशत, कृष्णा सैनी को 85 प्रतिशत अंक मिले हैं। कालेज के अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी को हार्दिक बधाइयां व शुभकामनायें दिया है। इस अवसर पर सरिता मिश्रा, उमेश श्रीवास्तव, आशुतोष उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, दुर्गेश गुप्ता, निशा शर्मा, दिव्या चौधरी, दिक्षा सिंह तथा छात्राओं में गरिमा सिंह, अंकिता सिंह, सप्रिया, रोशनी, प्रियंका, लक्ष्मी, प्रिया, रिया, पिंका, फरहान, आयुष, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां