अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वीर हिरवानी का हुआ सम्मान

अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वीर हिरवानी का हुआ सम्मान

सिंधी समाज ने सिंधी धर्मशाला में  किया सम्मानित

  गाोरखपुर :  विश्व शतरंज महासंघ(फिडे) द्वारा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खिलाड़ी वीर हिरवानी द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने पर सिंधी समाज ने जटाशंकर स्थित सिन्धी धर्मशाला पर सम्मानित किया।

सिन्धी धर्मशाला पर आयोजित सम्मान समारोह में शतरंज खिलाड़ी वीर हिरवानी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।×
 सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित विक्की कुकरेजा ने कहा कि यह सिंधी समाज के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। वीर हिरवानी के कड़ी मेहनत और संघर्ष का परिणाम है कि गोरखपुर के किसी खिलाड़ी को यह उपलब्धि मिली है। युवा सिंधी समाज गोरखपुर के महामंत्री देवा केशवानी ने अपने व्यक्तिगत और समाज की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा यह क्षण न केवल हर्ष का है, बल्कि यह हमारी सामाजिक एकता, प्रतिभा और नेतृत्व के उज्ज्वल भविष्य का संकेतक भी है। वीर हिरवानी जैसे प्रतिभाशाली युवा हमारे समाज की असली धरोहर हैं। समाज उनके प्रयासों का सम्मान करता है और सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य अतिथियों एवं समाजजनों ने वीर हिरवानी को शुभकामनाएं दी। इसमें मुख्य रूप से अंजना राजपाल, नरेश करमचंदानी, कमल मंझानी, हरीश कर्मचंदनि, वासु पाहुजा, इशू लखमानी, सूरज हिरवानी, मनोज सचदेवा, विजय निभानी आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां