डीएम की अध्यक्षता में गेहू खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर,05 मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में गेहू खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जनपद में गेहूॅ खरीद का लक्ष्य 24000 मी0टन निर्धारित किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपए प्रति कु0 निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 48 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें से खाद्य विभाग के 22, पी0सी0एफ0 के 22, मण्डी समिति के 01 एवं भा0खा0नि0 के 03 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है। जनपद को आवंटित गेहूँ खरीद लक्ष्य 24000 मी0 टन के सापेक्ष दिनांक 04.05.2025 तक 2504.87 मी0 टन (10.43 प्रतिशत) गेहूँ खरीद हुई है। जनप्रद में खाद्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य 11000 मी0 टन के सापेक्ष 1941.95 मी०टन (17.65 प्रतिशत), पी0सी0एफ0 को निर्धारित लक्ष्य 11000 मी0 टन के सापेक्ष 383.22 मी0टन (3.48 प्रतिशत) कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्धारित लक्ष्य 500 मी0 टन के सापेक्ष 154.30 मी0टन (30.86 प्रतिशत) एवं भारतीय खाद्य निगम को निर्धारित लक्ष्य 1500 मी०टन के सापेक्ष 25.40 मी0टन (1.69 प्रतिशत) खरीद की गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ खरीद की समीक्षा के दौरान समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील के आढ़तियों, स्टाक होल्डर्स यथा व्यापारी/थोक विक्रेता रिटेलर, बिग चैन रिटेलर एवं प्रोसेसर्स के साथ समीक्षा बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त उचित दर विक्रेताओं को कम से कम 50 कु0 गेहूँ उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम प्रधानों, सचिवों के माध्यम से कम से कम 50 कु0 गेहूँ प्रत्येक ग्राम प्रधानों से उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए कम से कम 50 कु0 गेहूँ प्रत्येक ग्राम प्रधानों से उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त क्रय केन्द्र प्रातः 08:00 बजे से सांय 08:00 बजे तक खुले रखे जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। प्रतिदिन क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा क्रय केन्द्र पर पूर्वाह्न 08 बजे से 09 बजे तक अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति ई-पॉस डिवाइस पर अवश्य दर्ज की जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित करें और जो भी खरीद मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से हो उस सम्बन्धित कृषक की फोटो ग्राफ ग्रुप में अवश्य प्रेषित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानों से सम्पर्क करते हुए तेजी से खरीद करना सुनिश्चित जिससे जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल डॉ0 सुनील कुमार, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, एआर को-ऑपरेटिव अनूप मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, जिला मंडी सचिव शिवनिवास यादव सहित क्रय केंद्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां