डीएम ने किया निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम तथा निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने किया निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम तथा निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पैक्स घरसोहिया विकास खण्ड-सदर में निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम तथा कैली हॉस्पिटल के परिसर में निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर, हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य टाई बीम स्तर तक हो गया है तथा कालम टेढा है। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। मुख्य अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अगला बजट मई 2025 तक प्राप्त हो जायेगा तथा निर्माण कार्य माह नवंबर 2025 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। उन्होने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिया कि इसकी दृढ़ता का विधिवत परीक्षण करवाकर ही उचित उपचार के साथ आगे का निर्माण इसके ऊपर हो।
कैली हॉस्पिटल के परिसर में निर्माणाधिन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर, हॉस्पिटल के निरीक्षण में उन्होने पाया कि भवन के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर व्रिक का कार्य प्रगति पर है। दूरभाष के माध्यम से अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि हाईटेंशन तार के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है एवं अगस्त 2025 में हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण निमार्ण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करवायें।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां