कृषक द्वारा सफलतापूर्वक मखाना की खेती की गयी

कृषक द्वारा सफलतापूर्वक मखाना की खेती की गयी

संत कबीर नगर, 05 मई 2025(सू0वि0)।* जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा लहुसन, मखाना, सिंघाड़ा, मशीनीकरण के सत्यापन के निमित्त बस्ती मंडल हेतु नामित समिति द्वारा जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड सांथा मेंहदावल, खलीलाबाद एवं नाथनगर के विभिन्न कृषकों का स्थलीय निरीक्षण सत्यापन समिति के अध्यक्ष डॉ विजय चंद्र, उपनिदेशक उद्यान तथा महेश श्रीवास्तव जिला उद्यान अधिकारी निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 द्वारा किया गया।

सत्यापन के दौरान मशीनीकरण के सभी लाभार्थियों के पास मशीन उपलब्ध पाई गयी। मखाना का कार्यक्रम जनपद में पहली बार सम्पन्न कराया गया था। समिति द्वारा विकास खंड नाथनगर के ग्राम- गोरया घाट के लाभार्थी  के तालाब का निरीक्षण किया गया, जिन्हें 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल हेतु उद्यान विभाग द्वारा 01 कुंतल मखाना बीज उपलब्ध कराया गया था। कृषक द्वारा सफलतापूर्वक मखाना की खेती की गयी है जिसमें वर्तमान में फूल आ चुके हैं। इसी प्रकार समिति द्वारा विकास खंड मेंहदावल एवं नाथनगर के लहसुन के 06 लाभार्थी कृषकों का सत्यापन किया गया। प्रत्येक स्थान पर लहसुन की यथोचित मात्रा पायी गयी। 

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां