चन्द्रावती देवी बालिका इण्टर कालेज में प्रबंधक ने छात्राओं को किया सम्मानित
बस्ती - बेलाड़ी स्थित चन्द्रावती देवी बालिका इण्टर कालेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। प्रबंधक अंबिका सिंह ने सफल छात्राओं को बधाइयां देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। हाईस्कूल में रागिनी मिश्रा ने 87 प्रतिशत तथा इण्टर (विज्ञज्ञन) में 84 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज टॉप किया है।
इसके अलावा हाईस्कूल में शुशबू को 86 प्रतिशत, शालिनी को 84 प्रतिशत, अंशिका को 83 प्रतिशत तथा आशा चौधरी को 83 प्रतिशम अंक मिले हैं। इसके साथ ही इण्टर (विज्ञान) में माही पाण्डेय, शीतलगुप्ता को 77 प्रतिशत, रेनू व महिमा पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक मिले हैं। दीपेन्द्र सिंह ने कहा कालेज की छात्राओं ने जनपद में सफलता का परचम फहराया है। प्रधानाचार्य रूद्रप्रताप सिंह ने कहा यह सफलता अध्यापकों के कौशल तथा छात्राओं की मेहनत और लगन को रेखांकित करती है। निश्चित रूप से इन छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। छात्राओं को सम्मानित करने के लिये आयोजित समारोह में अशोककुमार मिश्र, राकेश मिश्र, रेशमा परवीन, राजकुमार वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, चम्पा सिंह, कुसुमलता श्रीवास्तव, अजमल, दिलीप गुप्ता, वर्षा सिंह, सौम्या सिंह, शिवम, अंकिता वर्मा, दिव्या वर्मा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थ्ति रहे।
About The Author

टिप्पणियां