संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला दलित युवक का शव।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला दलित युवक का शव।

अमेठी। जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनगर चौराहे के बगल नाले के पास पेड़ के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से एक दलित युवक का शव लटकता हुआ मिला । खास बात यह है कि मृतक युवक के गले में चप्पल पहनाया गया है। सूचना मिलते ही दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को फांसी के फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।  प्राप्त सूचना के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के जागेश्वरगंज मझगांवा के रहने वाले दलित युवक गया प्रसाद (24) पुत्र मातादीन की लाश गांव से थोड़ी ही दूर पर नाले के बगल पेड़ के सहारे गमछे से लटकती हुई पाई गई। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि मृतक युवक के गले में उसी का चप्पल पहनाया गया था। ग्रामीणों ने लाश को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक के घर पर सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि युवक के साथ मारपीट की गई है , उसके बाद उसको फांसी के फंदे से लटकाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचित करने के काफी समय बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतार लिया और कब्जे में लेकर पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। वहीं पर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम को नहीं बुलवाया । उसने सीधे लाश को उतार दिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर उसे जांच कराई जानी चाहिए थी तब लाश को उतारना चाहिए था। ग्रामीणों के आरोप के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। फिलहाल गांव में एहतियात के लिए जामों और जगदीशपुर दोनों थानों की पुलिस तैनात है। वही इस मामले में जामों थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। लाश को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की मांग पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है और वह अपना काम कर रही है। पुलिस द्वारा भी घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां