प्रतिभाशाली छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

 प्रतिभाशाली छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

संत कबीर नगर , (संतकबीरनगर)* सनाबिल गर्ल्स इंटरकालेज रसूलपुर मुड़ाडीहा बेग के प्रतिभाशाली छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुड़ाडीहा बेग मुजीबुल्लाह, प्रधानाचार्य दुधारा संजय द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा, प्रबंधक मोहम्मद आसिम संस्थापक हाजी मोहम्मद सलीम शाह प्रबंधक हाफिज मोहम्मद कासिम, रिजवान मुनीर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

*हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 5 टॉपर छात्राओं  को मेडल ट्रॉफी, चेक राशि पुरस्कार के रूप में दिया गया, जिनके नाम निम्नवत है।*

1-उमसा खातून टॉपर को 20 हजार +ट्रॉफी+मेडल 
2-फौजिया खातून 20 हजार +मेडल ट्रॉफी 
3- सिदरा खातून 18 हजार + मेडल ट्रॉफी 
4- सबरीन खातून 10 हजार +मेडल ट्रॉफी 
5- मोहम्मदी फातिमा 7 हजार पर मेडल ट्रॉफी

         *सभी बेटियों को अद्भुत सफलता हासिल करने के लिए सभी बेटियों को बहुत-बहुत बधाई व अनंत शुभकामनाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकों को विशेष रूप से बधाई जिनके परिश्रम से बेटियों ने इतना अच्छा परिणाम दिया।*

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां