टप्पेबाजी/झपटमारी के मामले में 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*।
On
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस* द्वारा आज दिनाँक 05.05.2025 को बरदहिया बाजार पार्किंग स्थल के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 03 टप्पेबाजी/झपटमारी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया ।
*
1. वादी श्री भवानीफेर यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी ग्राम फतेहपुर थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर द्वारा दिनाँक 20.04.2025 की सुबह को अज्ञात 04 व्यक्तियों द्वारा वादी को विश्वास में लेकर धोखे से वादी का 50000रु0 ले लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 20.04.2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसपर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 315/2025 धारा 316(2), 318(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, का सफल अनावरण हुआ।
वादी संजय सिंह पुत्र रामचरन सिंह निवासी गोडही थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनाँक 29.03.2025 की दोपहर में ग्रे कलर की स्कूटी पर सवार अज्ञात 02 व्यक्तियों द्वारा वादी की दुकान के बाहर खड़ी वादी की गाड़ी में से 1,00,000रु0 लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 29.03.2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया था ।
. वादी संजय कुमार पुत्र स्व0 अनिरुद्ध कुमार निवासी मुफ्तीनगर निकट कोतवाली थाना जनपद गोरखपुर द्वारा दिनाँक 27.12.2024 को सुबह वादी के लड़के के हाथ से झोला जिसमें 2kg चावल, 2kg फल, कपड़े, पर्स व कुछ रुपया था को अज्ञात 03 व्यक्तियों द्वारा छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 30.12.2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसपर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 1000/2024 धारा 304(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, का सफल अनावरण हुआ ।
*पूछताछ विवरण
पकड़े गये व्यक्ति अरुण से पैसे के सम्बन्ध में पुछा गया तो बताया कि दिनांक 20.04.2025 को हम तीनों लोग अपने एक अन्य साथी रंजन के साथ बरदहिया बाजार मे आये थे जहां पर ( वादी मुकदमा भवानीफेर यादव पुत्र रामशंकर यादव की तरफ इशारा कर) यही चाचा पेट्रोल पम्प सर्विस लेन के पास शौचालय के पास मिले थे, जिनको विश्वास में लेकर हमने 50000रु0 धोखे से लिया और भाग गये । बाद में हम चारों लोगों ने उन पैसा को आपस मे बांट लिया था जिसमे से 15000 रुपये मैने, 12000 रुपये किशन ने, 13000 रुपये रघुवीर ने तथा रंजन ने 10000 रुपये हिस्से के रुप मे लिया था । रघुवीर व किशन से भी इस सम्बन्ध मे पुछा गया तो अरुण की बात का समर्थन करते हुये बताये कि साहब सारी योजना अरुण का ही है उस दिन वही हमारा लीडर था । साहब हमलोग इसी तरह घुमकर व रैकी कर लोगों से पैसा ले लेते या चुरा लेते है । हम लोग बहुत गरीब है तथा रोजी रोटी के लिये यही काम करते है तथा जो पैसा मिलता है उससे अपनी अपनी शौक पुरी करते है । जो रैकी करके योजना बनाता है वही हमारा लीडर हो जाता है ।
अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र स्व0 राजकिशोर निवासी ग्राम पाकड़गांव थाना बगहा जनपद पश्चिम चम्पारण विहार हाल मुकाम लाल डिग्गी हार्बट बन्धा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
अभियुक्त किशन पुत्र सुरज डोम निवासी लाल डिग्गी निकट पावर हाउस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 May 2025 22:02:22
फ़िरोज़ाबाद, यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर सर्विस रोड से हटाया गया अतिक्रमण सोमबार
टिप्पणियां