कावड़ियों के मार्ग में नहीं होनी चाहिए दिक्कत- ऊर्जा मंत्री

कावड़ियों के मार्ग में नहीं होनी चाहिए दिक्कत- ऊर्जा मंत्री

लखनऊ। पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को राजधानी में एके शर्मा ऊर्जा मंत्री ने बैठक की। इस दौरान ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के उच्च अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। जिसमें कहा कांवड़ियों के आने-जाने का मार्ग स्वच्छ व प्रकाशयुक्त रहने के साथ-साथ मार्गों में पेयजल व मोबाइल टॉयलेट्स का विशेष इंतजाम करने को कहा।

साथ ही पंडालों में बिजली कनेक्शन,विद्युत सुरक्षा संबंधित कार्य एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मीटिंग में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी व ऊर्जा विभाग के अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां