जनपद में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का किया गया आयोजन
On
अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज जनपद अंबेडकर नगर में श्रवण क्षेत्र धाम में तमसा नदी के तट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तथा वृक्षारोपण महा अभियान 2025–26 हेतु जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.संजय निषाद, एमएलसी हरिओम पांडे,विधायक धर्मराज निषाद, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला द्वारा बड़ी संख्या में जन सामान्य की उपस्थिति में तमसा नदी के तट पर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर जनपद में वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ ही जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई जिसमें सभी ग्राम पंचायतों और नगरों में नागरिकों की सहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण हुआ। इस दौरान श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश का वृक्षारोपण लक्ष्य इस चरण में 37 करोड़ है जिस क्रम में जनपद अंबेडकर नगर का लक्ष्य 3710700 पौधों का है जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में जन आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
श्रवण धाम में वृक्षारोपण के उपरांत मंत्री संजय निषाद द्वारा लोहिया भवन परिसर अकबरपुर में एमएलसी ,विधायक कटेहरी, अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मिथिलेश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आम जनमानस के साथ वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण महा अभियान के अवसर पर लोहिया भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की लगभग 5 लाख एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण हो चुका है। वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह जल संरक्षण, कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषण, पर्यावरण संतुलन, छाया, फल, औषधीय गुण एवं भवन निर्माण सामग्री के प्रमुख स्रोत हैं। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधों की नियमित सिंचाई, सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करें। हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने के संकल्प के साथ आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में जितने भी पौधे हैं वह अपने आप में एक औषधि की गोली है व्यक्त किसी न किसी रूप में उसका उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण अभियान योग दिवस एवं मिलेट्स को वैश्विक स्थान दिलाया है। आज के दिन प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह माता जीवन के कचरे को साफ करती है, देखभाल करती है उसी प्रकार पेड़ भी हमारे शरीर से निकलने वाले कार्बन डाइऑक्साइड को साफ करने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर एमएलसी हरिओम पांडे ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल रोपण तक सीमित न होकर पौधों की देखरेख, सिंचाई, सुरक्षा, ट्री गार्ड की व्यवस्था और दीर्घकालीन निगरानी सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरित प्रदेश के निर्माण हेतु यह अभियान मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की अधिक से अधिक लोग आगे आए और अधिक से अधिक पौधों को रोपित करें। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित न होकर मां के प्रति श्रद्धा, परिवार के प्रति उत्तरदायित्व और धरती मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बन गया है।
इस अवसर पर विधायक धर्मराज निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप एक पेड़ मां के नाम लगाने की इस अभियान सभी लोग जुड़े। पेड़ लगाए और उसकी नियमित देखभाल करें।
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 37 लाख पौधे रोपित करने की योजना है। किसानों की खेतों की मेड़ पर भी पौधे लगाने की रणनीति बनाई गई है।” उन्होंने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से कार्बन क्रेडिट सृजित कर किसानों के लिए राजस्व अर्जन के अवसर भी खोले जा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग और वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि परती जमीनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रदेश का वन क्षेत्र प्रतिशत वर्तमान तुलना में अधिक से अधिक बढ़ोतरी हो। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट सर्वे आफ इंडिया के 2023 के रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 339 हेक्टेयर वन आच्छादित क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा जनपद में 37 लाख पौधे आरोपित किया जा रहे हैं।
लोहिया भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा पर्यावरण एवं वृक्षारोपण से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए इस दौरान मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सहजन पौध भंडारा कार्यक्रम में लोगों को सहजन के पेड़ के साथ-साथ आम एवं अन्य पेड़ भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी नागेंद्र कुमार पटेल सहित वन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: अंबेडकरनगर
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 23:49:04
खूंटी। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के पाहन टोली में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से...
टिप्पणियां