श्रीराम पब्लिक स्कूल में सघन वृक्षारोपणः छात्रों ने लगाये पौध

लगाये गये पौधों की सुरक्षा जरूरी - दयाराम चौधरी

श्रीराम पब्लिक स्कूल में सघन वृक्षारोपणः छात्रों ने लगाये पौध

बस्ती - एक पेड़ मां के नाम अभियान मंेें बुधवार को स्वर्गीय श्रीमती पतिराजी देवी शिक्षा एवं समाज कल्याण सोसायटी द्वारा संचालित श्रीराम पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा 300 पौध रोपे गये। विद्यालय के  प्रबंधक एवं पूर्व विधायक दयाराम  चौधरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जो पौध लगाये जांय उनके सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाय।
श्रीराम पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश चौधरी, प्रधानाचार्य कुमार अभिनव ने बताया कि  पौधरोपण को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय परिसर में पौधरोपण अभियान को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अमित भट्ट, सोनू भट्ट, रजत मिश्रा, अमर, अभिषेक चौधरी, जसवन्त यादव, जितेन्द्र सिंह के साथ ही शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियांें और संतराम यादव, राजन पाण्डेय, आशीष चौधरी, लालचंद चौधरी, प्रकाश निषाद के साथ ही छात्रों ने योगदान दिया।  

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां