डीएम और एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर दिया निस्तारण के निर्देश

डीएम और एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर दिया निस्तारण के निर्देश

बस्ती - आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के प्रथम शनिवार को तहसील हर्रैया में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों का आहवान्ह किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन की उपयोगिता, उपादेयता व सार्थकता को बनाए रखें। इसके लिए प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, जिससे लोगों को राहत महसूस हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों की नियमित रूप से समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण इस प्रकार से करायें कि फरियादी भी की गयी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं और उन्हें दोबारा भाग-दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि लम्बित सभी सन्दर्भांे का तत्काल निस्तारण कराया जाय।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्द ने भी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर सुनवई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग से संबधित शिकायतों को गम्भीरता से सुने और त्वरित निस्तारण करें। तहसील हर्रैया में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 39 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 18 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 05 प्रार्थना पत्र तथा अन्य विभाग से सम्बन्धित 03 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर कुल 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी उमाकान्त तिवारी, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, एल.डी.एम. आर.एन. मौर्या, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, बीएसए अनूप तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां