सुभासपा ने किया सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग
बस्ती - शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार राजभर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल संगठन प्रभारी रामानन्द बौद्ध, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को शीघ्र लागू करे और पिछड़ा वर्ग को दिये जाने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को तीन भागों में बांटकर इसका लाभ पिछड़ा वर्ग को 7, अति पिछड़ा वर्ग को 9 और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग को 11 प्रतिशत का आरक्ष्ण दिलाया जाय।
बैठक में सर्व सम्मति से जिला कमेटी की घोषणा किया गया जिसमें राजेश राजभर जिला प्रमुख महासचिव, श्रीराम राजभर संगठन मंत्री, राजकुमार राजभर कोषाध्यक्ष, अर्जुन राजभर सलाहकार, परशुराम चौधरी सूचना मंत्री, मनोज राजभर, उमेश चन्द्र यादव, अम्बिका राजभर, अनुज यादव, राहुल निषाद उपाध्यक्ष, रामकेश यादव, बाल गोविन्द ओझा, दिवाकर पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, अंकित शर्मा महासचिव, जय प्रकाश राजभर, बैजनाथ चौरसिया, श्रवण कुमार पाण्डेय, प्रिन्स प्रजापति, अर्जुन राजभर, राजन राजभर , यशवन्त मणि त्रिपाठी जिला सचिव घोषित किये गये।
सुभासपा की बैठक में मुख्य रूप से सुनील पाण्डेय, सुरेश राजभर,चर्तुभुजी पाण्डेय, कृष्ण कुमार राजभर, रामकिशुन राजभर, उमेश राजभर, दिनेश राजभर, प्रमोद चौधरी, सूरज गौतम, जगराम राजभर, सत्येन्द्र शुक्ला, सीतादेवी राजभर, लक्ष्मी देवी राजभर, प्रभावती देवी, गीता वर्मा, राहुल पाण्डेय, अजय राजभर, विजय राजभर, अनुराग सिहांनियां, निशा देवी, दीनानाथ चौधरी, अजय सिंह, परशुराम चौधरी, सुनीता प्रजापति, पीयूष सिंह के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां